Hapur Crime News: सिपाही करता रहा छेड़छाड़, विरोध पर बोला गोली मार दूंगा

  • पुलिस लाइन में तैनात है छेड़छाड़ का आरोपी सिपाही
  • करीब आठ माह से कर रहा है युवती से छेड़छाड़
  • विरोध करने पर देता है जान से मारने की धमकी

Hapur Crime News: कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही पिछले करीब आठ माह से छेड़छाड़ घर एक युवती को प्रताड़ित करता रहा है। विरोध पर सिपाही ने युवती को गोली से उड़ने तक की धमकी दी। युवती ने सिपाही पत्नी से शिकायत कर मदद मांगी। फिर भी आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। मामला कोतवाली पहुंचा तो पुलिस के सामने सिपाही ने युवती से माफी मांगी और फैसला कर लिया। कुछ दिन बाद आरोपित दोबारा युवती को परेशान करने लगा।हाल ही में आरोपित ने युवती से छेड़छाड़ की। विरोध पर खुद के सुसाइड करने की बात कर युवती को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दी। भयभीत होकर शुक्रवार को पीड़िता कोतवाली पहुंची और प्रभारी निरीक्षक से न्याय गुहार लगाई। इसके बाद युवती की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस सिपाही की तलाश में जुटी है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती ने बताया कि वह थाना देहात क्षेत्र के गांव आसौड़ा स्थित एक गैस एजेंसी पर नौकरी करती है। गैस एजेंसी के पास मनीष कुमार नामक व्यक्ति किराए के मकान में रहता है। मनीष विवाहित है और उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। वर्तमान में उसकी तैनाती पुलिस लाइन में चल रही है।

करीब आठ माह पहले वह गैस एजेंसी पर पहुंचा था। गैस सिलेंडर लेने की बात कर उसने पीड़िता का नंबर पता कर लिया। इसके बाद वह आए दिन पीड़िता को काल कर परेशान करने लगा। काल पर आरोपित ने पीड़िता से अश्लील बातें की। विरोध पर आरोपित ने पीड़िता को बदनाम करने की धमकी दी। इस पर पीड़िता नहीं मनीष की पत्नी से उसकी शिकायत की।