गृह मंत्रालय ने मोहम्मद कासिम गुज्जर को आतंकवादी घोषित किया

eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

नयी दिल्ली। सरकार ने कई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ ​​सलमान उर्फ ​​सुलेमान को आतंकवादी घोषित किया है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गुरूवार को एक अधिसूचना जारी कर मोहम्मद कासिम को आतंकवादी घोषित किया।
मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर ने आतंकी हमलों में कई लोगों की जान ली है और वह भारत के खिलाफ युद्ध की योजना बनाने में शामिल रहा है।
मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा।