Human Safety and Anticorruption Mission के कार्यालय का उद्घाटन

निशा पाल, मेरठ

Human Safty and Antycorruption Mission का मंडल मेरठ आफिस का उदघाटन किया गया है। जिसमे आनंन्द सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, कमल सिंह अध्यक्ष मंडल मेरठ, सतीश कुमार जिला अध्यक्ष मेरठ, फईमुदिन उपाधय नगर ,राजकुमार नगर अध्यक्ष, प्रेम कुमार सचिव नगर मेरठ, माया रानी कोषाध्यक्ष जिला मेरठ, मनोज रमन सचिव सरधाना तहसील, उदयराज सागर, उमेश शर्मा, नरेश कुमार कोषाध्यक्ष मंडल मेरठ और अन्य पदाधिकारी व परिवार के सदस्य मौजूद रहे।