sultanpur e radio india

Sultanpur News: मामूली बात पर छात्र को लाठी-डंडो से पीटा, केस दर्ज

0 minutes, 0 seconds Read

Sultanpur News: हाॅस्टल के छज्जे पर खड़े होकर पानी पी रहे छात्र की बोतल हाथ से छूटकर सड़क पर गिरने से नाराज दबगों ने छात्र की पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के निवासी राजकपूर पाल शहर में रहकर कंप्यूटर साॅफ्टवेर का कोर्स करते हैं। राजकपूर का आरोप है कि वह पांचोपीरन कस्बा स्थित अपने किराये के हॉस्टल के छज्जे पर खड़े होकर रविवार की रात करीब नौ बजे पानी पी रहा था कि तभी अचानक पानी की बोतल उसके हाथ से छूटकर सड़क पर जा गिरी।

उसका आरोप है कि मकान के सामने ही रहने वाले मकबूल हसन व उनके दो लड़के और मुन्ना मास्टर व उनके लड़के अरबाज ने कुछ अन्य लोगों के साथ आकर उसकी लाठी-डंडों व राॅड से पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। साथी छात्र घायल को कोतवाली ले गए, जहां से उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया। मामले की तहरीर राजकपूर पाल ने कोतवाली नगर में दी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अरुण कुमार द्विवेदी का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com