eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

गन्ना भुगतान न हुआ तो किसानों का ये प्लान कर देगा सरकार को तबाह

0 minutes, 0 seconds Read
  • ककौर कलां गांव में किसानों ने की बैठक
  • 20 नवंबर तक भुगतान न हुआ तो, दिल्ली घेरेगें
  • हर हाल में गन्ना भुगतान करने पर अड़े किसान

छपरौली के ककौर कलां गांव में हुई किसानों की बैठक में मलकपुर मिल से गन्ना भुगतान नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई। साथ ही 20 नवंबर तक भुगतान नहीं मिलने पर 21 नवंबर को दिल्ली में मिल मालिक के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया गया।

ककौर कलां गांव में किसानों की बैठक हुई, जिसको संबोधित करते हुए किसान मुरारी सिंह ने कहा कि संगठित होकर ही मलकपुर मिल पर भुगतान करने का दबाव बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भुगतान मिलने तक आंदोलन जारी रखना होगा। किसान सूरत सिंह ने कहा कि गन्ना भुगतान के लिए किसानों को आंदोलन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा कि अभी 85 फीसदी भुगतान होना बाकी है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 नवंबर तक बकाया गन्ना भुगतान नहीं होने पर 21 नवंबर से दिल्ली में मिल मालिक के आवास का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर जयवीर सिंह, रामकुमार सिंह, प्रमोद तोमर, धूम सिंह, नरेंद्र आर्य, जयवीर सिंह, संजीव प्रधान, राजवीर सिंह, नरेश कुमार, अरुण कुमार, तेज सिंह, गौरव प्रधान समेत अन्य मौजूद रहे।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com