IMA मेरठ के प्रयास से डॉक्टरों को मिली बड़ी राहत, सीएम ने दिये ये निर्देश
सीएम की ऑनलाइन मीटिंग में शामिल आईएमए अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा, सीएमओ मेरठ, सीएमएस जिला अस्पताल व अन्य। |
- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
मेरठ। आईएमए मेरठ के अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा के नये अध्याय के बाद से लगातार नये आयाम बन रहे हैं। लॉकडाउन में भी मेरठ चैप्टर ने कई अहम कीर्तिमान बनाये हैं। बुधवार 13 मई को सीएम से हुई ऑनलाइन मीटिंग में अध्यक्ष डॉक्टर नवीन शर्मा व सचिव डॉक्टरअनिल नौसरान की मेहनत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वर्तमान जोड़ी सुपरहिट ही नहीं बल्कि डॉक्टरों के लिये नई चेतना देने का काम कर रही है।
वेबीनार के माध्यम से #Meerut_IMA_President डॉ नवीन कुमार शर्मा, मेरठ नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अम्बेश पँवार, पूर्व अध्यक्ष डाॅ शिशिर जैन, डा तनुराज सिरोही ने मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से डॉक्टरों के हित में कई मांगे रखी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएमए अध्यक्ष की कई मांगों में से इनपर जताई सहमति
- चिकित्सकों का सालाना रजिस्ट्रेशन छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया।
- डाॅक्टरों का इमरजेंसी मरीज़ देखते हुये कोरोना मरीज़ के सम्पर्क में आने पर केवल होम क्वारंटाइन किये जाने का आश्वासन दिया।
- डाॅक्टरों द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार मरीज़ देखने पर कोई FIR नहीं होगी।
- अस्पताल में इमरजेंसी मरीज़ के बाद में कोरोना निकलने पर केवल विसंकर्मण किया जाएगा, कोई सीलिंग नहीं होगी।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
Share this content: