सनी लियोन का नाम सुनते ही आपके दिमाग में क्या आता हैा ये हमें बताने की जरूरत नहीं है क्योकि हमारे पाठक तो इतने समझदार तो हैं हीं लेकिन फिर भी हम आपको उनसे जुड़े राज और कुछ ऐसे तथ्यों से रूबरू कराएंगे जिनसे शायद आप वाकिफ नहीं होंगेा करनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोन, हां हां असली नाम यही है, इंडो-कनाडियन, अमेरिकन अभिनेत्री, व्यवसायी और पूर्व पॉर्न फिल्मों की अभिनेत्री हैंा उन्हें हिन्दी फिल्मों में आने से पहले कर्इ तरह के संगठनों का विरोध भी झेलना पड़ा क्योंकि जो उनका बैकग्राउंड रहा है, वह तो जगजाहिर है और भारत जैसे देश में लोगों की भावनाएं जल्द ही आहत हो जाती हैां खैर, इंडस्टी से भी कई लोगों की तरफ से उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठे लेकिन आखिरकार उन्हें भट्ट कैंप के साथ हिन्दी फिल्मों में ब्रेक मिलाा उन्हें पहली बार जब बिग बॉस के घर में महेश भट्ट ने देखा तो तभी उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का ऑफर दे दियाा
#Sunny_Leony_Hot_Videos