IMG 20240824 WA0005

भारत ने कतर समक्ष उठाया गुरुग्रंथ, साहिब को कब्जे में लेने का मामला

0 minutes, 0 seconds Read

बरेली

भारत ने कतर समक्ष स्थानीय प्रशासन की ओर से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को जब्त किए जाने का मुद्दा उठाया है। पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का एक स्वरूप क़तर के अधिकारियों ने लौटा दिया है और यह आश्वासन दिया गया कि दूसरे स्वरूप को भी सम्मान साथ रखा जाएगा।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने विदेश मंत्री और कतर में भारतीय राजदूत से इस मुद्देपर हस्तक्षेप की मांग की थी। उनका कहना था कि गुरु ग्रंथ साहिब के दो पवित्र स्वरूपों को दोहा में पुलिस ने जब्त कर लिया है और उन्हें इनकी वापसी सुनिश्चित करनी चाहिए।

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने पहले ही मामले को उठाया है और हमारे दूतावास ने दोहा में सिख समुदाय को घटनाक्रम से अवगत कराया है।

प्रवक्ता ने कहा कि कतर के अधिकारियों ने दो व्यक्तियों अथवा समूहों पर कतर सरकार की मंजूरी के बिना धार्मिक प्रतिष्ठान चलाने का आरोप लगाया और गुरु ग्रंथ साहिब के दो स्वरूप ले लिये। हमारे दूतावास स्थानीय कानूनों और विनियमों के दायरे में हर संभव सहायता प्रदान की। हम उच्च प्राथमिकता के साथ कतर के अधिकारियों के साथ मामले को फॉलो करना जारी रखेंगे और शीघ्र समाधान की आशा करते हैं।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com