Indian Railway ने चलाई 4KM लंबी ट्रेन

sddefault 4 jpg

Indian Railway ने चलाई चार किलोमीटर लंबी ट्रेन, बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर 4 इंजन वाली 4 किमी लंबी रैक ट्रेन चलाई जा रही है।

भारतीय रेलवे लगातार भारतीय आर्थिक समाधान और सेवाओं को प्राप्त करने के लिए इस तरह का कार्य कर रही है। देश में जिस तरह से कोयले की कमी बताई जा रही थी उसको देखते हुए यह कदम रेलवे ने उठाया है। देशभर के संयंत्रों को यह कोयला भेजा जाएगा।