Samajvadi Chhatrasabha Hardoi: नेहा यादव का भव्य स्वागत

Samajvadi Chhatrasabha Hardoi: नेहा यादव का भव्य स्वागत
Samajvadi Chhatrasabha Hardoi: नेहा यादव का भव्य स्वागत

Samajvadi Chhatrasabha Hardoi: आगमन पर समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव का बालाजी खेतुई मंदिर के सामने सपा यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि समय कम है। सभी साथी युद्ध स्तर पर लग कर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करे और 22 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करे। डीजल पेटोल की बढ़ी कीमतों ने सभी की कमर तोड़ दी है। 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पहला काम महंगाई पर अंकुश लगाना होगा।

Advertisement

सपा सरकार ने सदैव छात्रों के हित की बात की है और सरकार आने पर पुनःछात्र छात्राओं को सम्मान देने का काम किया जायेगा ।

इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के महासचिव शराफत अली,उपाध्यक्ष अमित कुमार, नगर अध्यक्ष रजत अवस्थी,जिला सचिव आकाश राठौर, राजीव यादव,रवि चतुर्वेदी, हारून खान, शरद यादव, अभी अग्निहोत्री,ललित यादव,अमित यादव,विधानसभा अध्यक्ष श्रीलाल,अनस मंसूरी,इमरान सहित यूथ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।