मेरठ। समाज में महिलाओं की सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर एक सराहनीय पहल करते हुए इनरव्हील क्लब ऑफ मेरठ महक की सदस्याएँ आज अजन्ता कॉलोनी स्थित “अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर” पहुँचीं। वहाँ उन्होंने घर-घर जाकर कार्य करने वाली महिलाओं से मुलाकात की और उन्हें “घरेलू हिंसा से बचाव” और “मासिक धर्म के समय स्वच्छता” के महत्व के बारे में जागरूक किया।
क्लब की अध्यक्ष सुषमा सिंह ने महिलाओं से आत्मनिर्भर और जागरूक बनने का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी कठिन परिस्थिति — चाहे वह पुलिस, वकील या जनप्रतिनिधि से मदद की हो — में वे बिना झिझक सीधे संपर्क करें। उन्होंने इसके लिए अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक रूप से साझा किया, जिससे ज़रूरतमंद महिलाओं को मदद मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी महिलाओं को 10-10 सैनिटरी पैड और बिस्कुट के पैकेट भी वितरित किए गए। इस पहल ने न केवल स्वच्छता का संदेश दिया, बल्कि महिलाओं में आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता की भावना भी जगाई।
इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट सुषमा सिंह, सेक्रेटरी बबीता गुप्ता, एग्जीक्यूटिव सदस्य ममता कंसल, स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर रोहन चौधरी तथा केंद्र की सहायिका उषा सैनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
MeerutNews #InnerWheelClubMeerutMahak #WomenEmpowerment #DomesticViolenceAwareness #MenstrualHygiene #AyushmanAarogyaMandir #SushmaSingh #SocialAwareness #WomenSafety #NariShakti #CommunityService #MeerutUpdates #WomenWellbeing