क्या, भाजपा सरकार में भी सुरक्षित नहीं हैं भाजपाई?

  • मनोज मिश्र || मेरठ

मेरठ में भाजपा कार्यकर्ता का एक ऐसा वाक़या सामने आया है जिसे जो भी सुन रहा है आश्चर्य कर रहा है। दरअसल जाग्रति विहार निवासी सौमित्र शर्मा के बेटे का लापता हो जाना पुलिस के लिये कोई बड़ी बात नहीं लग रही है। तभी तो लगभग डेढ़ साल हो गये लेकिन अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंग रहा।

सौमित्र शर्मा भाजपा के पूर्व बूथ अध्यक्ष रह चुके हैं… और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता भी हैं… लेकिन भाजपा की कारस्तानी तो देखिये, अपने ही परिवार को महफूज नहीं कर पा रही है….

मेरठ में सितम्बर 2019 से लापता अपने बेटे की जल्द तलाश करने की गुहार लगाने, उसके माता-पिता मेरठ के एडीजी राजीव सबरवाल से मिलने पहुंचे। पिता सौमित्र शर्मा का कहना है कि उनके बेटे के साथ उसका एक दोस्त भी गया था उनके पास 5 तोले के करीब सोना था। बेटे का दोस्त तो वापस आ गया लेकिन उनका बेटा वापस नही आया। पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन बेटे का आज तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पिता का कहना है कि उन्होंने हर जगह अपनी गुहार लगा ली लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।

भाजपा नेता विनीत शारदा के अलावा कोई नेता नहीं आया मिलने

मामले में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा पहुंचे और सौमित्र को ढाढस बंधाया…. एडीजी से मिलने पीड़ित परिवार के साथ गये। सौमित्र ने विनीत शारदा को धन्यवाद दिया कहा कि अगर विनीत शारदा जी नहीं आते तो हम परिवार के साथ यहां से पलायन कर जाते। उनके आने से मुझे बल मिला है और आज एडीजी ने भी हमे आश्वासन दिया है कि वो इस पूरे प्रकरण में टीमों का गठन कर जल्द से जल्द बरामदगी सुनिश्चित करायेंगे।

इसे मेरठ के भाजपा पदाधिकारियों का दोहरा चरित्र कहें या पुलिस की लापरवाही… समझ में नहीं आ रहा है….. खैर हम तो उम्मीद करते हैं कि सौमित्र का बेटा जल्द उनके घर वापस आयेे।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: [email protected]
e service mantra profile Copy
e service mantraAdvt3Full
Apex Superficiality Hospital Jaunpur Uttar Pradesh
Advertisement Apex Superficiality Hospital Varansi Uttar Pradesh