- गाजा, एजेंसी
Israel Gaza War: इजरायल की बंबारी जारी है और इससे हमास व गाजा के लोग सीख नहीं ले रहे हैं। गाजा में अल-शाती शरणार्थी शिविर में इजरायल की सेना के हवाई हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या गाजा और हमास के बीच चल रहे युद्ध को विराम लगेगा या इसका कोई अंतिम परिणाम इजरायल ही निकालेगा।
अल-जजीरा प्रसारक ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हवाई हमले में 10 लोग मारे गये हैं जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं। दुनिया के कई देशों में इसकी चर्चा हो रही है लेकिन खुलकर कोई भी देश किसी का समर्थन करता हुआ दिख नहीं रहा है।
फिलीस्तीनी विद्रोहियों और इजरायली सेना के बीच गाजा पट्टी सीमा पर सोमवार से संघर्ष जारी है। फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने इज़राइल की ओर लगभग 2,000 रॉकेट लॉन्च किए हैं, जबकि इज़राइल हमास इस्लामी आंदोलन के खिलाफ कई जवाबी हमले कर रहा है।