![जैकलीन ने कोरोना महामारी के समय सभी के लिये प्रार्थना करने की अपील की 1 Jacqueline appealed to pray for everyone at the time of the Corona epidemic](https://eradioindia.com/wp-content/uploads/2021/04/2021_4largeimg28_Apr_2021_182138997.jpg)
Jacqueline appealed to pray for everyone at the time of the Corona epidemic
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने कोरोना महामारी के संकट के समय में लोगों से सभी के लिये प्रार्थना करने की अपील की है।
कोरोना वायरस महामारी के समय बॉलीवुड सेलेब्स घर पर अपने परिवार के साथ वक्त बीता रहे हैं और घर पर ही रहकर योग और वर्कआउट कर रहे हैं। जैकलीन फर्नांडीस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह योग करती नजर आ रही हैं।इस फोटो को उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, फोटो में जैकलीन फर्नांडिस व्हाइट कलर की ड्रेस में पहने सोफे पर बैठकर योग करती नजर आ रही हैं।
जैकलीन ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘ब्रेर्थवर्क (प्राणायाम) विशेष रूप से हमारे शारीरिक और मानसिक भलाई के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इस कठिन वक्त के दौरान सभी के लिए प्रार्थना करें।”