Film Gadar 2 Movie को लेकर सनी देओल का बड़ा खुलासा

Film Gadar 2 Movie को लेकर सनी देओल का बड़ा खुलासा
Film Gadar 2 Movie को लेकर सनी देओल का बड़ा खुलासा

Film Gadar 2 Movie को लेकर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल व अमीषा पटेल इन दिनों जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में दोनों फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा शो पहुंचे, जहां उन्होंने ‘गदर’ के पहले पार्ट को लेकर कई दिलचस्प किस्से शेयर किए। साथ ही उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म को लेकर काफी नर्वस हैं।

Film Gadar 2 Movie: इंडस्ट्री के लोगों को नहीं पसंद आई थी ‘गदर’

शो में कपिल ने सनी से पूछा कि वो Film Gadar 2 Movie की रिलीज से पहले कैसा महसूस कर रहे हैं? इसके जवाब में सनी ने कहा कि वो इसे लेकर काफी एक्साइटेड और नर्वस हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जब ‘गदर’ रिलीज हुई थी तब इंडस्ट्री ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। यहां तक कि कई लोगों ने उन्हें सलाह भी दी थी कि वो इस फिल्म के डायलॉग डब करवा लें। यहां तक कि इसके लिए हमें डिस्ट्रीब्यूटर्स तक नहीं मिल रहे थे। वहीं कुछ लोगों ने कह दिया था कि वो इस फिल्म को नहीं खरीदेंगे, लेकिन ऑडियंस ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। फिर इसके बाद सब कुछ बदल गया।

Advertisement

22 साल पहले ‘गदर’ ने कमाए थे 250 करोड़ रुपए

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘गदर’ का पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अमरीश पुरी, ओम पुरी और लिलेट दुबे भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने उस समय 250 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म का क्रेज इतना था कि लोग ट्रकों में भरकर फिल्म देखने जाते थे और कई बार तो टिकट नहीं मिलने पर लोग खूब बवाल भी करते थे। वहीं अब 22 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। अब देखना खास होगा कि फिल्म का दूसरा पार्ट फैंस को पसंद आता है या नहीं।