जनसुराज अभियान समिति व घोड़ासहन प्रखंड कमिटी की संयुक्त बैठक संपन्न

जनसुराज अभियान समिति व घोड़ासहन प्रखंड कमिटी की संयुक्त बैठक घोड़ासहन प्रखंड के प्रस्तावित जनसहायता कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई।

मोतिहारी। जनसुराज अभियान समिति व घोड़ासहन प्रखंड कमिटी की संयुक्त बैठक घोड़ासहन प्रखंड के प्रस्तावित जनसहायता कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। उक्त बैठक जनसुराज संगठन विस्तार को लेकर आयोजित की गई थी। बैठक को संबोधित करते हुए जनसुराज जिला अभियान समिति के सदस्य राजीव कुमार पाण्डेय ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज समय की पुकार है कि प्रशांत किशोर जी ने बिहार व बिहारियों के बदहाल स्थिति को खुशहाल बनाने का बीड़ा उठाया है।

जनसुराज जनता के बीच मजबूती से जगह बना रहा है और एक बेहतर विकल्प के रूप में इसकी स्वीकार्यता हो रही है अब वह दिन दूर नहीं जब बिहार की भ्रष्टाचारी सत्ता बदलेगी और आनेवाले विधानसभा चुनाव में जनता का सुंदर राज स्थापित होगा।वहीं बैठक के दौरान श्री पाण्डेय ने बताया कि शीघ्र हीं घोड़ासहन के सभी 14पंचायतों के संयोजक का चयन किया जाएगा तथा प्रत्येक पंचायत स्तर पर भी अभियान समिति की बैठक‌‌‌ का आयोजन किया जाएगा तथा 20-20 सदस्यों का चयन भी किया जाएगा।

यह कार्य 10जनवरी तक प्रत्येक पंचायत स्तर पर पूरा किया जाएगा। मौके पर जिला अभियान समिति के संयोजक राणा रणजीत व जिला महासचिव जयमंगल कुशवाहा ने जनसुराज के सोच के बारे में लोगों को विस्तार से बताया।

वहीं बैठक को आकाश कुमार चौधरी उर्फ पेंटल,पूर्व मुखिया अवधेश साह,दीपू कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, संतोष गिरी,रामजी ठाकुर,सूरज कुमार, कन्हैया कुमार आदि लोगों ने संबोधित किया। इसके साथ हीं अनुराग कुमार, आशीष कुमार,दीपक साह,सपना देवी, हिमाचली देवी,रुपांति देवी,कई मुखिया, सरपंच सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।