12 10 2022 sushil modi 23135270 151437696 1

बालू माफिया की गिरफ्तारी से बौखलाए लालू केंद्रीय गृह मंत्री पर कर रहे अमर्यादित टिप्पणी: सुशील मोदी

0 minutes, 0 seconds Read

पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बालू माफिया सुभाष यादव के परिसरों पर ईडी की कार्रवाई, नकद 02 करोड़ 30 लाख रुपये की बरामदगी और गिरफ्तारी से बौखलाए लालू प्रसाद गृह मंत्री अमित शाह पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं।

सुशील मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की सत्ता चली गई लेकिन अहंकार की ऐंठन नहीं गई। इसलिए वे देश के गृहमंत्री को पहचानने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की मां के नाम पर बने मां मरछिया देवी काम्प्लेक्स में राबड़ी देवी के तीन फ्लैट खरीदने वाले सुभाष यादव पर जब कानून का डंडा चला, दर्द माफिया को संरक्षण देने वालों को हुआ। सुभाष यादव ने 13 जून, 2017 को एक ही दिन में राबड़ी देवी के तीन फ्लैट 01 करोड़ 72 लाख रुपये में खरीद लिये थे। यह सौदा मनी लौंड्रिंग का मामला था, जिसकी जांच ईडी कर रही है।

मोदी ने कहा कि लालू परिवार का कालाधन सफेद करने में सहायक बने सुभाष यादव को राजद ने बदले में पिछली बार चतरा से लोकसभा का टिकट दिया था। इस बार टिकट बंटने से पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि सुभाष यादव की ब्राडसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सहित तीन कंपनियों को लालू प्रसाद का संरक्षण प्राप्त है। इनकी एक कंपनी वंशीधर कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड गया में सढैल पहाड़ का अवैध खनन कर रही है।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com