585629 lead

काम्या पंजाबी ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद, कहा- क्यों हुई हमारी दोस्ती?

0 minutes, 2 seconds Read

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को लगभग एक महीना पूरा होने वाला है लेकिन आज भी किसी को इस बात पर यकीन नहीं होता कि अब वह हमारे बीच नहीं हैं। अब इसी बीच काम्या पंजाबी ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया है।

अभी हाल ही में काम्या पंजाबी ने सिद्धार्थ को एक इंटरव्यू में याद किया है। उन्होंने बताया कि वह सिद्धार्थ के बहुत करीब थीं। काम्या ने कहा कि हमने साथ में बहुत सारी पार्टियां की हैं।

काम्या ने कहा कि लेकिन मैंने कभी दूसरे स्टार्स की तरह इंस्टा स्टोरी या सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया। मैं भी गई उसकी मां से मिली लेकिन मैंने कभी नहीं दिखाया। आपको बता दें कि सिद्धार्थ और काम्या बिग बॉस 13 के दौरान ज्यादा नजदीक आए थे।

सिद्धार्थ और अपनी दोस्ती को याद करते हुए काम्या ने कहा कि अब मुझे लगता है कि क्यों हुई हमारी दोस्ती। ना हुई होती तो शायद मुझे इतना दुख तकलीफ नहीं होती। उन्होंने कहा कि मुझे आज भी यकीन नहीं होता कि अब वह हमारे बीच नहीं है।

मुझे अब भी ऐसा लगता है कि वह आज भी कभी भी मैसेज करेगा और हम घंटों तक बात करेंगे।आपको बता दें कि सिद्धार्थ और काम्या पहली बार प्रत्युषा बनर्जी के जरिए मिले थे और इसके बाद ही इनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com