Kavi Anamika Ambar व सौरभ जैन राष्ट्रीय कवि के रूप में अपनी जगह बना चुके हैं और देशभर में मेरठ को नई पहचान दे रहे हैं।
मेरठ। पूर्व भाजपा पदाधिकारी एवं जैन समाज के चर्चित चेहरे को एक बार फिर अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर मेरठ के प्रसिद्ध कवि युगल Kavi Anamika Ambar एवं सौरभ जैन सुमन ने सुरेश जैन ऋतुराज को माला एवं श्री पट्ट पहना कर सम्मानित किया।
प्राचीन जैन मंदिर तीरगरान में 24 जून को जैन बिरादरी मेरठ शहर के चुनाव हुए। अनवरत 11 वीं बार अध्यक्ष पद पर पूरे पैनल के साथ सुरेश जैन ऋतुराज ने विजय प्राप्त की। भाजपा के महानगर अध्यक्ष पद पर आसीन ऋतुराज के निवास पर कवि युगल पहुंचे और उनका सम्मान किया।
Kavi Anamika Ambar व सौरभ जैन सुमन ने कहा की समाज का नेतृत्व उसी के हाथों में होना चाहिए जिसका राजनैतिक और सामाजिक कद बड़ा हो। आज मेरठ की जैन समाज का सौभाग्य है की सत्तारूढ़ पार्टी के महानगर की बागडोर ऋतुराज जी के हाथ में है ऐसे में समाज के विभिन्न कार्य बिना किसी परेशानी के हो जाते हैं।
आपको बता दें कि Kavi Anamika Ambar व सौरभ जैन देश भर में अपनी कविताओं से विशेष पहचान बना चुके हैं और उनकी कविताओं से समाज का बड़ा वर्ग लगाव महसूस करता है। क्रान्तिधरा से समाज में विद्वेश को विध्वंस करने का प्रण लिए सौरभ व अनामिका आज मेरठ को अलग पहचान देकर स्वयं को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है।
नीचे ईमेज पर क्लिक करके ओशो रजनीश जी की जीवन बदल देने वाली किताबों को मंगवा सकते हैं-