Krishna Homeo Clinic Meerut: जर्मन चिकित्सक, डॉ. क्रिश्चन फ्रेडरिक सैमुएल हैनिमैन ने अठारहवीं सदी के अंत में होमियोपैथिक की खोज की। कहते हैं कि यह “समरूपता” दवा सिद्धांत पर आधारित एक चिकित्सीय प्रणाली है, आमतौर पर यह देखा जाता है कि इस प्रणाली में ईलाज कराने वाले लोगों में रोगमुक्त होने की प्रक्रिया काफी समय लेती है।
मेरठ के डॉ. शशिकांत शर्मा ने होमियोपैथिक पद्वति में रिसर्च करने के बाद कई प्रकार के रोगों से मुक्ति का नया फार्मूला बनाया है जिसके आधार पर उन्होंने किडनी से जूझ रहे लाला राम एवं सलाउद्दीन को मात्र कुछ खर्चे एवं चंद महीनों में एकदम फिट कर दिया।
Krishna Homeo Clinic Meerut में आप भी करा सकते हैं ईलाज
आपको बता दें कि, Krishna Homeo Clinic Meerut के निदेशक डॉ शशिकांत शर्मा मेरठ में 10 वर्षों से अधिक समय से प्रेक्टिस कर रहे हैं, अनेक रोगियों को अच्छा उपचार दे चुके हैं। होम्योपैथिक विधि से इस तरह से रोगियों का इलाज करने वाले डॉक्टर शर्मा रिसर्च भी करते हैं और उसके आधार पर दवाओं के मिश्रण और उनके उपयोग की नई जानकारियां निकालते हैं।
डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com