Machalishahar News in Hindi: मड़हे में आग से बच्चा मरा, मवेशी भी खाक

  • जौनपुर, ई-रेडियो इंडिया

Machalishahar News in Hindi: जौनपुर के मछलीशहर के जमालपुर गांव में एक मड़हे में आग लगने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इतना ही नहीं इस घटना में तीन जानवर भी जिंदा जले हैं।

जमालपुर गांव के विजय बहादुर गौतम आठ वर्षीय बेटे विक्रम के साथ मड़हे में आराम कर रहे थे। रात लगभग 11:30 बजे मड़हे में आग लग गई। आग लगने के बाद वह दौड़कर बाहर आ गए लेकिन इस दौरान वो भूल गए कि उनका बच्चा भी उन्हीं के साथ सो रहा था।

आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कोशिशों के बाद भी वो अपने बच्चें को बचाने में विफल हो गए। मड़हे में बंधे तीन मवेशी भी आग की चपेट में आ गये। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बुधवार सुबह मौके पर पुलिस पहुंची। राजस्व विभाग के कर्मचारियो ने भी मौके का निरीक्षण किया।