mamata banarji123

ममता की तृणमूल ने बंगाल में 193 सीटों पर बनायी बढ़त

0 minutes, 0 seconds Read

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ने तृणमूल कांग्रेस ने 202 सीटों पर बढ़त बना ली है जबकि भारतीय जनता पार्टी 77 सीटों पर आगे चल रही है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट पर शुरुआती दौर में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी शुवेन्दु अधिकारी से पिछड़ने के बाद अब मामूली बढ़त बना ली है।

राज्य विधानसभा में 294 सीटें हैं जिनमें से 292 पर चुनाव हुए हैं। दों उम्मीदवारों के निधन के कारण इन सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिये गये हैं।

कांग्रेस और आजसू एक-एक सीट पर और निर्दलीय दो सीटों पर आगे चल रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और जंगलमहल क्षेत्रों में बढ़त बनाये हुए है। तृणमूल हावड़ा, हुगली, बांकुरा, पूरबा और पश्चिम वर्द्धवान जिलों में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com