Mandavi Sewa Samiti Meerut द्वारा राजकीय बाल गृह सूरजकुंड रोड पर स्वास्थ्य चेकअप शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य ही जीवन है, स्वस्थ मानव ही न केवल तरक्की करता है बल्कि आगे बढ़कर जन सेवा करते हुए समाज के लिए नई दिशा का मार्गदर्शन भी करता है। बाल कल्याण समिति, मेरठ की सदस्या मालिनी द्विवेदी के संयोजन में 03 दिन (5 फरवरी से 7 फरवरी तक) राजकीय बालगृह (बालक), मेरठ में 10 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के सामान्य मैडिकल चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया।
Mandavi Sewa Samiti Meerut के कैंप में दर्जनों बच्चों का किया गया चेकअप
डॉ० विनोद कुमार गर्ग MD BHU पिडियाट्रीशियन एवं डॉक्टर विकास द्वारा दर्जनों बच्चों की सामान्य जांच की गई। बालगृह के अधीक्षक, ऋषि कुमार, मीना सिसौदिया एवं बाल कल्याण समिति, मेरठ सदस्या श्रीमती मालिनी द्विवेदी व संस्था के स्टाफ का इस कार्य में विशेष सहयोग रहा। Mandavi Sewa Samiti Meerut की सचिव मालिनी द्विवेदी ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाता रहेगा।



