मेरठ।(आरएनएस ) मंगलवार को वेस्टर्न यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मुंबई बाजार में मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल गुड़गांव के सहयोग से निशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उद्यमियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उपचार के लिए सलाह दी गई।
शिविर का उद्घाटन चैंबर अध्यक्ष डॉ. रामकुमार गुप्ता और सेक्रेटरी डॉ. सरिता अग्रवाल ने किया। शिविर में 85 लोगों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराएं और संबंधित डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों से सलाह कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में हॉट एवं छाती रोग विशेषज्ञ के साथ ही जनरल फिजिशियन की टीम मौजूद रहे। शिविर में ईसीजी, पीएफटी जोकि फेफड़ों में स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर एवं शुगर की भी जांच की गई। शिविर में हेल्थ केयर इमेजिंग सेंटर शिवाजी रोड द्वारा विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई गईं।