advo jpg

हत्या के आरोपियो की गिरफ्तारी न होने के चलते अधिवक्ता संघ ने कामकाज किया ठप

0 minutes, 1 second Read

सुलतानपुर। दहेज की मांग न पूरी होने के चलते अधिवक्ता-पुत्री की हत्या के मामले में कई दिनों बाद भी आरोपियो की गिरफ्तारी न होने के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ता संघ दिन भर न्यायिक कार्य से विरत रहा । गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल मिला। बीते 18 मार्च को कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत अधिवक्ता राजेन्द्र प्रताप सिंह की पुत्री रंजीता सिंह को ससुरालीजनों के जरिये मौत के घाट उतारने का आरोप है। घटना को हुए कई दिन बीतने के बाद भी अब तक आरोपियो की गिरफ्तारी नही हो पायी है। जौनपुर जिले के नेवादा खुर्द व वर्तमान निवासी नया नगर-सिरवारा आरोपी पति-रोहित सिंह, ससुर-उदयभान,सास-सरिता सिंह व ननद के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओ के प्रतिनिधिमंडल को आरोपितो के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल मे महासचिव हेमंत कुमार सिंह, महेंद्र शर्मा, नरेंद्र बहादुर सिंह, काशी प्रसाद शुक्ला, अरुण उपाध्याय, रणजीत सिंह त्रिशुंडी, राय साहब सिंह, वीरेंद्र चतुर्वेदी, करुणा शंकर द्विवेदी, अशोक यादव, अरविंद कुमार सिंह और अशोक शुक्ल शामिल रहे।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com