11 Ayodhya 22 jpg

एनीमिया के खतरे से बचाव को जागरुक करेंगी आंगनवाड़ी

0 minutes, 0 seconds Read

ऽ आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदान किया गया प्रशिक्षण
अयोध्या। बाल विकास परियोजना कार्यालय शहरी क्षेत्र  द्वारा मंगलवार को पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन कम्पोजिट विद्यालय पुलिस लाइन अयोध्या में आयोजित किया गया । इस अवसर पर आयुष चिकित्सक चन्द्र प्रकाश आर्या ने आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।  प्रशिक्षण में  पोषण पखवाड़ा को मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्यकता और  महिलाओं एवं किशोरियों  में एनीमिया के लक्षण एवं उससे बचाव पर जानकारी दी गई साथ ही एनीमिया के खतरे से बचाव के लिए स्थानीय एवं मौसमी फल सब्जियां एवं खाद्य पदार्थों  के माध्यम से एनीमिया को दूर करने के उपाय बताएं  । आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ शहरी क्षेत्र में एनीमिया के कारण महिलाओं एवं किशोरियों में होने वाली बिमारियों एवं  लोगों को जागरूक करेंगी। इस अवसर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी दिशा द्वारा आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों का  उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि आज के समय में महिलाओं एवं किशोरियों में एनीमिया की वजह से उनके स्वास्थ्य को गम्भीर खतरा है प् हम सभी को हर सम्भव प्रयास करना चाहिए कि हम महिलाओं एवं किशोरियोें को स्वस्थ रख सकें ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी मीनाक्षी पाण्डेय ने प्रशिक्षण के महत्व पर बताया की जब तक हम सभी एनीमिया से होने वाले खतरे के सम्बन्ध में अवगत और जागरुक नही होगे तब तक हम महिलाओं एवं किशोरियो को स्वस्थ एवं जागरुक नही बना पायेंगे ।  प्रशिक्षण में शहरी क्षेत्र की समस्त मुख्य सेविकाएं , अर्बन कोऑर्डिनेटर आकाश श्रीवास्तव एवं आगंनबाड़ी कार्यकत्रियाँ उपस्थित रही।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com