Mrt 1 3 jpg

पूर्व मंत्री के हॉस्पिटल पर पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाई सील

0 minutes, 0 seconds Read

मेरठ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हापुड़ रोड पर स्थित पूर्व मंत्री के हॉस्पिटल पर सील लगा दी। सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर पुलिस फोर्स भी मौजूद थी। टीम ने अस्पताल से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा है।
खरखोदा क्षेत्र में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री है, जिसमें अवैध रूप से मीट को पैक और प्रोसेसिंग की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी। कमियां मिलने पर पुलिस ने पूर्व मंत्री उनकी पत्नी और दो बेटों समेत 14 लोगों का मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि हापुर रोड पर याकूब कुरैशी का एक अस्पताल है, जो मानकों की अनदेखी कर चलाया जा रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस को साथ लेकर अस्पताल पर पहुंची और सील लगा दी।
डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जावेद हुसैन ने बताया कि अस्पताल से जुड़े लोगों को दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया है। यदि रजिस्ट्रेशन व अन्य कागजात नहीं दिखाए जाते हैं, तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं नौचंदी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हंगामा या विवाद की स्थिति को देखते हुए पुलिसकर्मी भेजे गए थे। अस्पताल पर सील लगवाने के बाद पुलिस टीम लौट गई थी।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com