ओशो एक आध्यात्मिक गुरु ही नहीं बल्कि जीवन को उद्धार करने वाले संत साबित हुए हैं। पूरी दुनिया में करोड़ों की संख्या में उनके फॉलोअर्स हैं जिन्होंने उनकी विचारधारा को पूरे देश में फैलाया है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में ओशो सन्यासियों का एक बड़ा हो जाम देखने को मिलता है। यहां के विभिन्न सेंटर्स पर होने वाले छोटे-छोटे कार्यक्रमों में सन्यासी आनंदित भाव से मौज मस्ती करते हुए देखे जाते हैं।
यह वीडियो मेरठ के मुरली धाम ओशो आश्रम की है जहां पर ओशो सन्यासी अपने मित्र का जन्मदिन मनाने के एवज में कितने खुश हैं यह वीडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। यहां पर ध्यान को अपनी जिंदगी में उतारने के तरीके के बारे में तो बताया ही जाता है साथ ही साथ उसका एक्सपीरियंस भी कराया जाता है।
खासकर उन युवाओं से आग्रह है जो आज की भागमभाग भरी जिंदगी में तनाव से लबालब भरे हैं उनको अपने भीतर के आनंद को पाने के लिए खुद को खाली करना पड़ेगा और इसके लिए एकमात्र श्रेष्ठ माध्यम है मेडिटेशन ध्यान। ओशो रजनीश के ध्यान और मेडिटेशन करोड़ों लोगों की जिंदगियों को सुधार दिया है। एक बार आप भी आजमाएं।