Meerut Hindi News: गये थे चॉकलेट डे मनाने, धरे गये राजा, पहुंचे थाने

Meerut Hindi News: मेरठ के एनएएस कालेज में चॉकलेट डे मनाना संप्रदायिक विशेष युवकों को मंहगा पड़ा, मौके पर कॉलेज स्टाफ ने युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। हिंदू जागरण मंच के सचिन सिरोही को खबर मिली तो समर्थकों संग थाने पहुंच गये। पुलिस ने युवकों का चालान कर कोर्ट भेज दिया था। मामले को हल्का बनाने का आरोप लगाते हुये जोरदार हंगामा हुआ।

यूपी समाचार का पूरा बुलेटिन देखने के लिये यहां क्लिक करें-