Meerut Press Club Building: पूरे देश में जहां एक ओर कोविड के कारण इलाज के अभाव में आम जनता परेशान व पीड़ित है वहीं दिन रात आप तक सूचनाओं का आदान प्रदान करने वाले पत्रकारों के लिए भी समुचित सुविधाएं न मिल पाना यह बताता है कि सरकारी सिस्टम एक नियंत्रित मोड में है।
इलाज के अभाव में कई पत्रकारों के परिजन इस दुनिया में नहीं रहे और कई पत्रकारों ने भी हमसे सदा-सदा के लिए मुंह मोड़ लिया। मेरठ प्रेस क्लब पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय पड़ा है और यहां का भवन जर्जर हो चला है।
Meerut Press Club Building को लेकर आया ये सुझाव
वरिष्ठ पत्रकार सुनील तनेजा ने एक सुझाव दिया है जो बेहद सटीक और परिस्थिति के अनुसार एकदम सत्य है। उन्होंने कहा कि प्रशासन काे यह चाहिए कि कोविड के मरीजों को इलाज के लिए प्रेस क्लब के भवन (Meerut Press Club Building) का इस्तेमाल किया जाए।
तनेजा ने कहा कि पचास बेड के कोविड अस्पताल (Covid Hospital in Meerut) में परिवर्तित करने के लिए जिला प्रशासन को तुरंत आगे कदम बढ़ाना चाहिए ताकि पत्रकारों व उनके परिजनों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था हो सके।
बात एकदम सत्य और वर्तमान माहौल के हिसाब से अच्छी पहल है। पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस सुझाव पर प्रशासन को तत्काल अमल करना चाहिए और Meerut Press Club Building को Covid Hospital in Meerut में तब्दील किया जाए।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com