मेक्सिको। भूकंप के जोरदार झटके ने ताइवान के बाद अब मेक्सिको को दहला दिया है। मेक्सिको के मध्य प्रशांत तट पर 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, राहत और बचाव टीम ने एहतियात के तौर पर कई इमारतों को खाली करा लिया है। इसके साथ ही सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर भूकंप के झटके से धरती कांपी। भूकंप का केंद्र एक्विला से 37 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कोलिमा और मिचोआकन राज्यों की सीमा के पास 15.1 किलोमीटर की गहराई में था। शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.5 बतायी गई थी। मालूम हो कि मेक्सिको में 1985 और 2017 में भी इसी दिन (19 सितंबर) भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
ताइवान में भूकंप के चलते 1 मजदूर की मौत
दूसरी तरफ, ताइवान में आए तेज भूकंप के दौरान पहाड़ पर फंसे करीब 400 पर्यटक सुरक्षित नीचे उतर आए हैं। रविवार दोपहर में ताइवान में 6.8 की तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें चार व्यक्ति तीन मंजिला इमारत ढहने से मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें बाद में सुरक्षित निकाल लिया गया। एक ट्रेन बेपटरी हो गई जबकि एक पुल को भी भूकंप से नुकसान पहुंचा। वहीं सीमेंट कारखाने में काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई।
पहाड़ पर फंसे पर्यटक नीचे उतरे
भूकंप का केंद्र पूर्वी हुआलीन काउंटी में स्थित था, लेकिन झटके पूरे ताइवान में महसूस किए गए। रविवार रात से सोमवार सुबह तक द्वीप पर हल्के झटके (ऑफ्टर शॉक) आते रहे, हालांकि इनमें से कोई भी अधिक गंभीर नहीं था। खबर के अनुसार फंसे हुए पर्यटक रात के दौरान पहाड़ से नीचे उतर आए, जिसमें से अंतिम 90 सोमवार को नीचे उतरे। परिवहन मंत्री ने हुलिएन काउंटी ने कहा कि भूकंप के दौरान क्षतिग्रस्त हुए पटरी के कुछ हिस्सों को ठीक होने में एक महीने तक का समय लगेगा।