Mister UP Competition: परवेज़ बने विजेता

  • मिस्टर यूपी कम्पटीशन में युवाओं का दिखा उत्साह
  • अफजाल के सर सजा ‘मिस्टर यूपी फिटनेस ऑल ऑवर चैम्पियन’ का ताज

Mister UP Competition: फिट इंडिया अभियान और आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत लोगों में अपने स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘हेल्थ केयर बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस सोसाईटी’ (Health Care Body Building and Fitness Society) के बैनर तले Mister UP Competition का आयोजन MIET में आयोजित किया गया।

परवेज को मिस्टर यूपी का खिताब सौंपते आयोजक एवं ज्यूरी मेंम्बर।
परवेज को मिस्टर यूपी का खिताब सौंपते आयोजक एवं ज्यूरी मेंम्बर।

Mister UP Competition कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें परवेज आलम को मिस्टर यूपी के खिताब से नवाजा गया तथा अफजाल को मिस्टर यूपी फिटनेस ऑल ऑवर चेम्पियन से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन MIET के चेयरमैन विष्णु शरण ने फीता काटकर किया।

WhatsApp Image 2021 12 11 at 9.34.13 PM edited

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में इरम फरीदी (सोशल एक्टीविस, मुम्बई) मौजूद रहीं। कार्यक्रम में जजेज की अहम भूमिका के रुप में अल्ताफ अहमद (नैशनल जज), डॉ. नजमुन्नबी, शाहनवावज़, वसीउद्दीन, रईस अहमद अब्दुल अलीम ने अदा की। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी अजय चौधरी (एम.आई.ई.टी मीडिया मैनेजर), रिहान अहमद (मैनेजर एमआईईटी इनक्यूबेशन फॉर्म) एवं शहज़ाद उस्मान मौजूद रहे।