MLA Somendra Tomar ने किया सीएचसी का निरीक्षण

MLA Somendra Tomar: भारतीय जनता पार्टी, मेरठ महानगर द्वारा आयोजित 18-44 वर्ष के कोविड टीकाकरण केंद्रों के प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने माधवपुरम स्थित शहीद मंगल पांडेय डिग्री कॉलेज के कोविड टीकाकरण केन्द्र और भुड़बराल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर वहाँ की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

  • विधायक सोमेन्द्र तोमर ने किया सी.एच.सी. और कोविड टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण
  • भुड़बराल, उपलेहडा एवं महरौली में वितरित की मेडिकल किट और मास्क

भुड़बराल में विधायक सोमेन्द्र तोमर के साथ मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह भी पहुँचे। जहाँ उन्होंने विधायक के साथ पूरे केन्द्र का बारीकी से निरीक्षण किया और केन्द्र प्रभारी डॉ. ओमकार सिंह को निर्देशित किया। उपरांत विधायक सोमेन्द्र तोमर ने भुड़बराल, उपलेहडा एवं महरौली में जाकर ग्रामीणों का हाल-चाल जाना और वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचाव हेतु मेडिकल किट और जनहित फाउंडेशन की निर्देशिका अनिता राणा मलिक के सहयोग से एन95 मास्क का वितरण किया।

MLA Somendra Tomar ने किया सीएचसी का निरीक्षणMLA Somendra Tomar ने किया सीएचसी का निरीक्षण

विधायक ने ग्रामीणों को महामारी से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बाते बताई और कहा कि मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें साथ ही कहा कि जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकलें।

MLA Somendra Tomar ने किया सीएचसी का निरीक्षण
MLA Somendra Tomar ने किया सीएचसी का निरीक्षण

इस दौरान माधवपुरम में मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा, महामंत्री हर्षित गोयल, हरिओम अग्रवाल, पार्षद राजकुमार मांगलिक, नितिन गर्ग एवं ग्रामीण क्षेत्र में मंडल अध्यक्ष रूप किशोर शर्मा, ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार उर्फ गुड्डू गगोल, प्रधान अरुण विकल, सचिन सांगवान, ज्ञानेंद्र विकल, गंगा राम प्रधान, गौरव चौधरी, जयकार, श्रीभगवान प्रजापति, अनिल तोमर, रजनीश पंवार, धर्मेश तिवारी आदि मौजूद रहें।