- रेखा पांडे || नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के कासगंज में सिपाही को पीट कर हत्या करने वाला आरोपी मोती सिंह पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम रखा हुआ था जिसके बाद लगातार उसकी तलाश में दबिश जारी थी। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद उसके पास से पिस्टल भी बरामद की है। कासगंज के एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि मोती और पुलिस के बीच करतला रोड पर काली नदी के पास मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ के दौरान मोती सिंह के पास से पुलिस ने जो पिस्टल बरामद की है वह एसएचओ अशोक की पिस्टल है जो पिछले दिनों मारपीट के दौरान उसने छीनी थी। जिला अस्पताल में ले जाए गए मोती सिंह को डॉक्टरों ने फौरन मृत घोषित किया।
यह था मामला
मोती सिंह के घर पर बीती 9 फरवरी को स्थानीय थाने के सिपाही व दरोगा नोटिस चस्पा करने गए थे लेकिन वहां मौजूद मोती सिंह ने साथियों के साथ मिलकर दोनों से बदसलूकी और मारपीट शुरू कर दी, मामला इतना बढ़ गया कि नोटिस चस्पा करने गए सिपाही देवेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
प्रदेश में रोष, पुलिस को काेस रहे थे लोग
आपको बता दें कि इस घटना के बाद से पूरे प्रदेश में रोस का माहौल व्याप्त था, पुलिस ने उसके भाई एलगारो को एनकाउंटर में हालांकि ढेर कर दिया था लेकिन लगातार मोती सिंह की खोजबीन जारी थी। इलाके में मोती सिंह का खौफ इतना था कि कोई उसके खिलाफ मुंह खोलने को तैयार नहीं है। पुलिस इस केस में मोती की मां सियारानी, नवाब और गुड्डू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com