वेंक्टेश्वरा में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर "शिक्षा ही समानता" विषय पर जागरुकता रैली

वेंक्टेश्वरा में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर “शिक्षा ही समानता” विषय पर जागरुकता रैली

0 minutes, 1 second Read
  • हम सब मिलकर समाज में व्याप्त असमानता, गरीबी एवं भेदभाव जैसी विकृतियों को समाप्त करे – डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन
  • प्रत्येक व्यक्ति मानवाधिकारों के सरंक्षण के लिए काम करें और सभी को समान समझें – प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी

मेरठ। दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस पर शिक्षा ही समानता एवं सामाजिक न्याय की धुरी विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओ ने एक सुर में केवल शिक्षा द्वारा ही जातिवाद, धर्मवाद, नस्लवाद, रंगभेद, लिंग भेद, बेरोजगारी, आर्थिक एवं सामाजिक असमानता को जड़ से मिटाये जाने की वकालत की।

इसके अलावा इन सामाजिक वैश्विक बुराईयों से लड़ने के लिए सरकारी प्रयासो के साथ-2 आम आदमी को भी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने का आवाहन करते हुए संस्थान में जागरुकता रैली निकालकर विश्व कल्याण के साथ सभी को समानता एवं सामाजिक न्याय की शपथ भी दिलायी गयी। वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ सीवी रमन सभागार मे लॉ एवं समाज शास्त्र विभाग की ओर से शिक्षा ही समानता एवं सामाजिक न्याय की धुरी सेमीनार का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी एवं कुलपति प्रो पीके भारती ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

वेंक्टेश्वरा में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर "शिक्षा ही समानता" विषय पर जागरुकता रैली

समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाने का उददेश्य वैश्विक स्तर पर फैली कुरीतियो, रंगभेद, नस्लभेद, लिंगभेद, जातिवाद, धर्मवाद को मिटाकर पूरे विश्व में समानता, एकता, एवं शान्ति व भाईचारे का संदेश स्थापित करना है। केवल शिक्षा द्वारा ही इन कुरीतियों से लडकर एक मजबूत राष्ट्र/विश्व का निर्माण सम्भव है। विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर आइये, हम सब मिलकर समाज में व्याप्त असमानता, गरीबी एवं भेदभाव जैसी विकृतियों को समाप्त कर एक ऐसे समृद्ध एवं निष्पक्ष समाज का निर्माण करने का संकल्प लें, जिसमें हर व्यक्ति को विकास के समान अवसर प्राप्त हो व सभी के लिए समान न्याय व्यवस्था उपलब्ध हो।

प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मानवाधिकारों के सरंक्षण के लिए काम करें और सभी को समान समझें। यूनाईटेड नेशन समेत पूरे विश्व में लाखो स्वयंसेवी/शैक्षणिक संस्थाऐ समानता एवं सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड रही है। विभिन्न देशो की सरकार भी इस दिशा में लगातार काम करा रही है। लेकिन जब तक सक्षम आम आदमी इस मुहिम का हिस्सा नहीं बनेगा, तब तक प्रत्येक व्यक्ति (जो समाज की मुख्य धारा से अलग थलग है) को न्याय मिलना सम्भव नहीं है।

इसके बाद संस्थान परिसर मे सामाजिक न्याय एवं समानता के लिए जागरुकता रैली आयोजित की गयी। एक दिवसीय सेमीनार को कुलपति प्रो पीके भारती, कुलसचिव प्रो पीयूष पाण्डे, डॉ ऐना ब्राउन ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, नेहा बंगा, दिव्या दिनेशन, अफजल खान, नूर मौहम्मद, कुलदीप, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy
author

Rekha Mishra

फिलहाल गृहणी के दायित्वों का निर्वहन कर रही हूं, फुर्सत मिलने पर पत्रकारिता के शौक को पूरा करती हूं। पिछले पांच वर्षों से लिखने-पढ़ने की कोशिश जारी है। सेहत पर लिखना अच्छा लगता है। बाकी विषयों से भी परहेज नहीं है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com