पीड़ितों के लिए सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री गहलोत से की न्याय की गुहार

ई रेडियो इंडिया

बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने राज्य सरकार से जयपुर की इन बेटियों के मांग पत्र पर तुरंत और ठोस कार्यवाही कराने का आग्रह किया… दरअसल, स्वर्गीय रामप्रसाद मीणा ने नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और राजनैतिक दबाव के कारण और मानसिक उत्पीड़न का शिकार होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। उन्होंने अपने हक के लिए भरसक प्रयास किया लेकिन नगर निगम जयपुर और प्रशासनिक तन्त्र के हर पायदान पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी। जिसके चलते प्रशासन और सरकार के लिए यह शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई।

Advertisement

उन्होने कहा कि स्वर्गीय रामप्रसाद मीणा की धर्मपत्नी और दोनों पुत्रियां अपने पति और पिता के साथ हुए अन्याय के बदले न्याय की उम्मीद रखती हैं। इसके अलावा उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता और भविष्य के लिए सरकारी नौकरी में समायोजनाए भ्रष्टाचार करने वाले दोषियों और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग भी की है। जिससे भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराई जाए और कोई अन्य परिवार निराश्रित नहीं हो।