18 03 2024 unawar elvish 23677361

मुनव्वर फारुकी ने एल्विश यादव के जेल जाने पर किया रिएक्ट, जानें- क्या बोले ‘बिग बॉस 17’ विनर ?

0 minutes, 0 seconds Read

नई दिल्ली। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव के सितारे पिछले कुछ दिनों से गर्दिश में चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर पिछले काफी दिनों से उनकी फजीहत हो रही थी। वहीं, अब स्नेक वेनम मामले में एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही वो 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में चले गए हैं। इस पर अब बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी ने रिएक्ट किया है।

एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी हाल ही में साथ नजर आए थे। इसके बाद एल्विश के फैंस उन पर खूब भड़के थे। हालांकि, बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली थी।

मुनव्वर- एल्विश का भाईचारा

मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव ने हाल ही में हुए इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था। जहां, दोनों के बीच भाईचार देखने को मिला। एल्विश और मुनव्वर एक दूसरे को गले लगाते और प्यार से बातचीत करते हुए नजर आए थे। हालांकि, बाद में एल्विश ने मुनव्वर के साथ किसी भी तरह की दोस्ती होने से इंकार कर दिया था। वहीं, अब मुनव्वर से एल्विश की गिरफ्तारी पर सवाल किया गया।

क्या बोले मुनव्वर फारूकी ?

मुनव्वर फारूकी को मीडिया ने उनके शूटिंग लोकेशन के बाहर स्पॉट किया। कॉमेडियन अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे, तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर सवाल किया। हालांकि, मुनव्वर कुछ भी साफ- साफ कहने से बचते हुए नजर आए। एल्विश की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा, “मैं शूट पर था तो मुझे मालूम नहीं। मेरा फोन बंद है, अभी मैंने चेक नहीं किया। मेरे को नहीं पता इस बारे में क्या चल रहा है।”

नाराज हुए थे एल्विश के फैंस

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में मुनव्वर फारूकी के साथ एल्विश यादव की दोस्ती देख उनके हिंदू फैंस नाराज हो गए थे। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था, मुनव्वर उनके कुछ नहीं लगते, वो उन्हें न तो दोस्त मानते हैं और न ही भाई मानते हैं।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com