नगर पालिका ने प्रशासन के साथ मिलकर किया जर्जर भवन को ध्वस्त

WhatsApp Image 2021 07 03 at 5.42.48 PM
  • मोदीनगर।

नेशनल हाईवे 58 पर शहर के बीचो बीच एक जर्जर हालत में श्याम सिंह बिल्डिंग के नाम से पुरानी इमारत को शनिवार को मोदीनगर नगर पालिका ने प्रशासन के साथ मिलकर ध्वस्त कर दिया आपको बता दें कि यह बिल्डिंग लगभग 60 वर्ष पुरानी बताई जा रही है।

जिसमें लगभग 60 परिवार रहा करते थे जो की बिल्डिंग के जर्जर होने की वजह से बिल्डिंग खाली करके वहां से चले गए । लेकिन बिल्डिंग के बाहर बनी दुकानों में रहने वाले कुछ किराएदार दुकान खाली करने के लिए तैयार नहीं थे और बिल्डिंग मालिक पर साजिशन दुकान खाली करने का आरोप लगा रहे थे।

जिसके बाद बिल्डिंग की जांच गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी विभाग से कराई गई जिनकी रिपोर्ट में बिल्डिंग जर्जर साबित हुई रिपोर्ट आने के बाद मोदीनगर नगर पालिका द्वारा दुकानदारों को दुकान खाली करने के लिए दो बार नोटिस भी भेजे गए लेकिन दुकानदार दुकान खाली करने की जगह अनशन पर बैठ गए थे।

इस विवाद के चलते नगर पालिका मोदीनगर को पुलिस प्रशासन की मदद लेनी पड़ी क्योंकि बिल्डिंग की हालत इतनी खराब हो चली थी कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था जिसके चलते इस जर्जर बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया।