Nagar Nigam Meerut News: नगर निगम बन गया गूंगा व बहरा। वार्ड 15 में कृष्णा विहार कालोनी के रास्ते बने जलाशय। स्कूली छात्रों का स्कूल जाना प्रभावित, सेहत पर भी लटकी तलवार।
त्रिनाथ मिश्र, मेरठ
नगर निगम मेरठ पर भोला रोड स्थित कृष्णा विहार कालोनी के दर्जनों लोगों ने अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यहां की गलियां सामान्य बारिश के बाद ही तालाब का रूप अख्तियार कर लेती हैं और यहां पर रहने वाले लोग परेशान हो जाते हैं। रास्ते जलमग्न होने की वजह से लोगों का आना-जाना रुक जाता है। सड़कें कच्ची होने के कारण गड्ढे बन जाते हैं और उनमें बारिश का पानी हफ्तों तक जमा रहता है।
स्कूली बच्चों का स्कूल जाना हुआ बंद
लोगों का आरोप है कि बारिश का पानी रास्ते पर बने गड्ढे में जमा होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में समस्या तो है ही साथ ही साथ इस रास्ते से गुजरने पर फिसलकर गिरने का भी खतरा बना रहता है।
सेहत पर भी पड़ रहा असर
लोगों का आरोप है कि कृष्ण विहार कालोनी में रास्ते पर पानी के ज्यादा दिनों तक रुके होने की वजह से मच्छरों के बढ़ने की समस्या हो जाती है साथ ही साथ पुराने पानी में उठने वाली बदबूदार गैसों की वजह से सेहत के लिये भी खतरा बना हुआ है। सेहत की समस्या बढ़ने से पहले ही यदि रास्ते को ठीक कराया गया तो लोगों के लिये बेहतर होगा।
अधिकारी बने बैठे हैं गूंगे और बहरे
नगर-निगम व संबंधित अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुके कालोनी के लोगों का कहना है कि आम जनता के लिये इनके पास न तो समय है और न हीं पैसे। दर्जनों बार प्रार्थनापत्र दे चुके मगर कार्रवाई नहीं होती है। जवाब के नाम पर नगर निगम के अधिकारी गूंगे व बहरे बने बैठे हैं।
जनकल्याण संस्थान के अध्यक्ष ने उठाई आवाज
कालोनी की बढ़ती समस्या को देखते हुये जनकल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष मोहित गोस्वामी ने लोगों की आवाज बुलंद करने का काम किया, उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को पत्र लिखकर वार्ड नंबर 15 में स्थित कृष्णा विहार कालोनी की गली नंबर दो व तीन में क्षतिग्रस्त रास्ते व उनपर बने गडढे का मु्द्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी जब तक इस कालोनी के रास्तों को सही नहीं करवा देते तब तक वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।