अपराधियों ने संतकबीरनगर में खुलकर तांडव किया। बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की निर्मम हत्या कर दी गई है। नंदनी राजभर की हत्या से हड़कंप मच गया है। कार्यकर्ताओं में घटना को लेकर काफी गुस्सा है।
आपको बता दें कि नंदनी राजभर पर घर में घुसकर हमला किया गया है और उनकी हत्या की गई है, उनपर चाकुओं से हमला किया गया है। हत्या करने के बाद हमलावर फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली अंतर्गत डिघा से सामने आया है. यहां रहने वाली नंदनी राजभर ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी की प्रदेश महासचिव थी. बताया जा रहा है कि एक जमीनी विवाद को लेकर 1 मार्च को उनके चचिया ससुर की हत्या कर दी गई थी. दरअसल चचिया ससुर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था. नंदी नंदनी राजभर का कहना था कि जमीन बेचने के बाद भी पूरी रकम नहीं मिली. उनका कहना था कि उनके चचिया ससुर की हत्या की गई है. इस मामले में वह लगातार अधिकारियों से मिल रही थी. नंदनी ने चचिया ससुर की हत्या का आरोप भी कुछ लोगों पर लगाया था और मामले में तहरीर भी दी थी.