इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इस वक्त सियासत की भागदौड़ में लोग उलझे नजर आ रहे हैं। ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज की इलेक्शन में जीत को चुनौती देते हुए लाहौर हाईकोर्ट में अर्जी दायर की गई है। शनिवार को कोर्ट में दी गई याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने तय प्रक्रिया के खिलाफ जाते हुए पीएमएलएन नेता नवाज शरीफ और मरियम नवाज को लाहौर की नेशनल असेंबली की सीटों पर विजेता घोषित किया है।
पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने दावा किया कि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने उन्हें फॉर्म-45 की बजाय फॉर्म-47 का इस्तेमाल कर हराया गया है। ऐसे में दोनों सीटों पर चुनाव को रद्द किया जाना चाहिए। फॉर्म 45 को गिनती के नतीजों का फॉर्म कहा जाता है, ये पाकिस्तानी चुनावी प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड है। मतदान केंद्र से इसी फॉर्म पर नतीजा जारी किया जाता है। इसका उद्देश्य मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया के परिणामों का दस्तावेजीकरण और जवाबदेही को बनाए रखना है।