ई रेडियो इंडिया
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की एक बाद फिर से अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हे दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है…. दरअसल, उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके बाद उन्हे तुरंत नेपाल के महाराजगंज स्थित नामी त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद वहां के डॉक्टर्स ने उनकी हालत में सुधार न होने की वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। बताया गया है कि पौडेल की जांच में उनके फेफड़ों में संक्रमण की बात सामने आई है।
राष्ट्रपति के सलाहकार के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बादउन्हें अस्पताल ले गए। वह 15 दिनों से एंटीबायोटिक्स ले रहे हैंए लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति पौडेल एक महीने केअंद ही दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। अप्रैल के शुरुआत में राष्ट्रपति को पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।