How is Coronavirus Disease Transmitted, What Causes COVID-19, Can COVID-19 spread through food?, Can you get COVID-19 from faeces?,
How is Coronavirus Disease Transmitted, What Causes COVID-19, Can COVID-19 spread through food?, Can you get COVID-19 from faeces?,

विश्व में कोरोना से संक्रमितों की संख्या पहुंची 15.05 करोड़ के पार

0 minutes, 0 seconds Read

वाशिंगटन, एजेंसी। विश्व में कोरोना संक्रमण का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस वायरस के संक्रमण से जहां अभी तक 15.05 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं वहीं 31.62 लाख के अधिक लोगाें की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों में अमेरिका शीर्ष पर है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ पांच लाख 30 हजार 783 हो गयी है, जबकि 31 लाख 62 हजार 166 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 22 लाख 88 हजार से अधिक हो गयी है जबकि 5,75,193 मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 87 लाख 62 हजार 976 हो गयी है और इस वायरस के संक्रमण को एक करोड़ 53 लाख 84 हजार 418 लोग मात दे चुके है तथा अभी तक 2,08,330 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे एक करोड 45 लाख 90 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि इसके संक्रमण से 4,00,186 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक करीब 56.53 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1,04,385 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 47.42 लाख से अधिक पहुंच गयी है और 1,07,902 लोगों की मौत हो चुकी है।

तुर्की में अब तक 47.88 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 39,737 लाेगों की जान जा चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 44.29 लाख से अधिक हो गयी है और 1,27,759 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। इटली में संक्रमितों की संख्या 40.09 लाख से अधिक हो गयी है और 1,20,544 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से 35.14 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 78,080 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में जर्मनी दसवें स्थान पर है और यहां इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 33.91 लाख ज्यादा हो गई है और 82,865 लोगों की मौत हो चुकी है। अर्जेंटीना में कोरोना से संक्रमितों की संख्या करीब 29.55 लाख हो गयी है और इसके संक्रमण से 63,508 लोगों की जान जा चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से करीब 28.42 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 73,230 लोगों ने जान गंवाई है। पोलैंड में कोरोना से 27.85 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 67,073 लोग जान गंवा चुके हैं।

ईरान ने कोरोना संक्रमितों के मामले में मेक्सिको को पीछे छोड़ दिया है यहां कोरोना वायरस से 24.79 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 71,351 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से 23.40 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यह देश मृतकों के मामले विश्व में तीसरे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 2,16,447 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या करीब 21.24 लाख हो गयी है और 45,914 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 17.83 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 60,742 लोगों की जान जा चुकी है।

इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले 16.62 लाख से ज्यादा हो गए हैं जबकि 45,334 लोगों की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 16.28 लाख से अधिक हो गयी है और इस वायरस के संक्रमण से अभी तक 29,213 लोगों की जान गवां चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 15.79 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं और 54,331 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना के संक्रमण से अब तक 15.15 लाख से ज्यादा प्रभावित हुए है और यहां इस महामारी से 17,372 लोगों की मौत हो चुकी है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 8.20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 17,811 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना का प्रकोप जारी है जहां करीब 7.57 लाख लोग संक्रमित हुए हैं वहीं 11,393 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना के उद्गमस्थल चीन में कोरोना से अब तक 1,02,474 लोग संक्रमित हुए है और 4,845 लोगों की इस महामारी में जान जा चुकी है। इसके अलावा दुनिया में अन्य देशों में भी संक्रमितों और मृतकों के मामले में कमोबेश यहीं हाल है।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com