-शहीद द्वार नौचंदी ग्राउंड पर फीता काटकर पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, आयुक्त सुरेंद्र सिंह व जिलाधिकारी के. बालाजी ने नौचंदी मेले का शुभारंभ किया।
मेरठ। रविवार शाम उत्तर भारत के प्रसिद्ध नौचन्दी मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया। शहीद द्वार नौचंदी ग्राउंड पर फीता काटकर पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, आयुक्त सुरेंद्र सिंह व जिलाधिकारी के. बालाजी ने नौचंदी मेले का शुभारंभ किया।
उन्होंने महात्मा गांधी आदि महानुभावों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया व मंदिर में पूजा अर्चना की, साथ ही बाले मियां के मजार पर चादर भी चढ़ाई।
अधिकारियों ने हवा में गुब्बारे व कबूतर छोड़कर अनेकता में एकता व शांति का संदेश भी दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार भट्ट सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व आमजनव नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Santram Pandey
पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।
error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com