डीपी हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ की माैत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

  • मेरठ, संवाददाता

डीपी हॉस्पिटल DP Hospital में शुक्रवार सुबह नर्सिंग स्टाफ कमलकांत की माैत की मौत का मामला सामने आया है। सूचना के मुताबिक कमलकान्त पुत्र राजपाल िसंह थाना भावनपुर जिला मेरठ का निवासी था, जो डीपी हॉस्पिटल में लगभग छ: माह से नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत था।
परिजनों से हुई बातचीत के मुताबिक पता चला कि पिछले दिनों हॉस्पिटल में उसका किसी बात पर झगड़ा हुआ था, जिसमें कमलकान्त को हॉस्पिटल के मैनेजर व मालिक ने जान से मारने की धमकी दी थी। यह बात कमलकान्त ने गुरूवार शाम को घर जाकर आपने परिजनों को बताई।
कमलकान्त का कहना था कि DP Hospital हॉस्पिटल का मालिक व मैनेजर आकाश कुमार रोजाना ड‍्यूटी पर जाने पर मेरा शोषण करता था। सूचना के मुताबिक कमलकान्त गुरूवार को आपने घर से 50000 ‍रुपये लेकर गया था।

0101 1

शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे कमलकान्त के परिजनों को उसके मोबाइल से सूचना मिली कि कमलकांत की डीपी हॉस्पिटल में मौत हो गई है। िजसे सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। मृतक कमलकान्त के परिजनों ने इस बात की जानकारी थाने में पुलिस को दी।
उनका कहना था कि हमें आशंका है कि हॉस्पिटल वालों ने सामूहिक रूप से मिलकर कमलकांत की हत्या को अंजाम दिया है। उन्होंने DP Hospital हॉस्पिटल के मैनेजर व मालिक पर कमलकान्त की हत्या का आरोप लगाते हुए अपनी रिपाेर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले पर जाँच कर रही है।