नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को भी मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते व्यवधान रहा और सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित हुई। इसी बीच आप सांसद संजय सिंह को अनुचित व्यवहार के चलते सदन से निलंबित कर दिया गया। जिसको लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया है।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह सरकार संसद में विपक्षी दलों के सांसदों को बोलने नहीं देती है। सभी सांसद अपनी बात रखने ही यहां आते हैं लेकिन अगर विपक्षी दलों के सांसदों को बोलने ही न दिया जाए तो यह ठीक नहीं है।
संजय सिंह का निलंबन हो वापस
सांसद संजय राउत ने कहा कि आप सांसद संजय सिंह का निलंबन वापस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर सदन में चर्चा चाहता है। जब बात नहीं सुनी गई तब संजय सिंह आसन के समीप गए। उन्होंने कहा कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी सदन में आकर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सभी विपक्षी दल संजय सिंह के साथ हैं। हम सभी गांधी प्रतिमा के सामने उनके निलंबन का विरोध करेंगे। आप सांसद राघव चड्ढा ने सांसद संजय सिंह के निलंबन पर आपत्ति जताई है।
उल्लेखनीय है कि आज सदन से निलंबित किए जाने के बाद भी संजय सिंह सदन में डटे रहे। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने निलंबन के बाद नियम के तहत सिंह को सदन से बाहर जाने का अनुरोध किया लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद उपसभापति ने सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी ।