पीएम केयर्स फंड अक्सर विपक्षी नेताओं के आलोचना का केंद्र रहा है। विपक्षी दल के नेता लगातार इसको लेकर सवाल करते रहते हैं और सरकार से जवाब मांगते हैं। लेकिन पीएम केयर्स फंड को लेकर उस समय यह सभी विपक्षी नेता चुप्पी साध जाते हैं जब इस फंड के इस्तेमाल से बनाए गए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया जाता है।
इतना ही नहीं, इस फंड के इस्तेमाल से बने ऑक्सीजन प्लांट का विभिन्न राज्यों में विभिन्न दलों के राजनेताओं द्वारा धूमधाम से उद्घाटन किया जाता है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 35 प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऑक्सीजन संयंत्र समर्पित किया। यह सभी प्रधानमंत्री की और फंड की मदद से बनाए गए हैं।
दिल्ली और झारखंड सरकार ने पहले ही किया उद्घाटन
पीएम केयर्स फंड पर उठाए जा रहे सवाल के मायने इसी से निकाला जा सकता है कि प्रधानमंत्री के उद्घाटन करने से पहले ही दिल्ली और झारखंड की सरकारों ने इस फंड के इस्तेमाल से बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट्स का उद्घाटन कर दिया। केंद्र सरकार और भाजपा भी इस बात को लगातार मान रही है कि प्रधानमंत्री केयर फंड को बार-बार बदनाम करने के बावजूद विपक्ष शासित राज्यों के नेताओं ने पीएम केयर्स फंड के सहयोग से जिन ऑक्सीजन प्लांट पर स्थापित किया गया है उसका उद्घाटन किया है और खुद श्रेय भी ले रहे हैं।
वहीं दिल्ली की बात करें तो 6 अक्टूबर को दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों द्वारा उद्घाटन किए गए 27 ऑक्सीजन प्लांटों में से 14 पीएम केयर्स फंड से बनाए गए हैं। बाकी के प्लांट के लिए उद्योग निकायों द्वारा वित्त पोषित किया गया है। भले ही इन प्लांटों को प्रधानमंत्री केयर फंड के सहयोग से निर्माण किया गया है लेकिन दिल्ली सरकार श्रेय लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।