2021 102021100718341473860 0 news large 111 jpeg

मेरठ में लाखो रुपये मूल्य की नामी कंपनियों की नकली घड़‍ियां बरामद

0 minutes, 3 seconds Read

मेरठ

दिल्ली से ब्रांडेड कंपनियों का नकली माल लाकर मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में बेचा जा रहा था। पुलिस ने इसकी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए घंटाघर कोटला बाजार के दो शोरूम पर टाइटन कंपनी की लीगल टीम के साथ दबिश देकर नकली घड़ियों का जखीरा बरामद किया है। उनके पास से करीब 10 लाख रुपये की नमी ब्रांडो के साथ टाइटन के अलावा सोनाटा और फास्ट्रैक ब्रांड की भी नकली घड़ियां बरामद की गई हैं।

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। कंपनी की लीगल टीम के हेड की तहरीर पर पुलिस ने देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि कंपनी अधिकारी गौरव तिवारी ने बताया कि कोटला क्षेत्र में टाइटन, सोनाटा और फास्ट्रैक कंपनी की नकली घडिय़ां बेची जा रही हैं। सीओ ने टीम बनाकर पहले खरीदारी कराई, जिसके बाद मेट्रो वाच दुकान के मालिक अंसान निवासी अख्तर मस्जिद घंटाघर थाना देहली गेट और नेशनल वाच दुकान के मालिक मुगीस निवासी करम अली थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया।

https://www.youtube.com/watch?v=ltwobGKRzys&t=11s

उनके पास से टाइटन, सोनाटा और फास्ट्रैक कंपनी की एक हजार से ज्यादा नकली घडिय़ां बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह कई सालों से आसपास के क्षेत्रों में भी सप्लाई कर रहे थे। रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी मिलने पर व्यापारी नेता रजनीश कौशल, सुधीर अग्रवाल और दलजीत सिंह भी पहुंचे। उन्होंने भी आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com