Osho MahaParinirvan Diwas 2021 के अवसर पर देश के कोने कोने में कार्यक्रम आयोजित किए गए लेकिन इनमें मेरठ के सन्यासियों का अंदाज सबसे जुदा दिखा… ओशो मधु वाटिका में 8 सितंबर को सुबह से शाम तक ध्यान कार्यक्रम और संगीत के आनंद में डूबे सन्यासियों ने अपने गुरु को याद किया, उनके प्रति कृतज्ञता जताई।
Osho MahaParinirvan Diwas 2021 पर भोजन व नाश्ते के प्रबंध से लेकर बात करने और चलने-फिरने की शैली तक में ध्यान की झलक देखने को मिली… पुराने मित्रों ने तो धमाल किया ही लेकिन इस दिन कुछ नए मित्रों का भी आगमन हुआ… उनकी मस्ती और ओशो के प्रति समर्पण ने सबको आनंद में सराबोर कर दिया।
प्रति वर्ष ओशो के पांच बड़े कार्यक्रम मधु वाटिका में आयोजित किए जाते हैं… स्वामी आनंद आलोक यानी मधु सूदन गुप्ता ने कहा कि आशो के गुलदस्ते विखरने न पाए इसलिए उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने का संकल्प लिया है।
उम्मीद है कि Osho MahaParinirvan Diwas 2021 की तरह ही ओशो के फूल यूं ही खिलते रहेंगे… ओशो के जाम ऐसे ही छलकते रहेंगे… ध्यान की मदहोश करने वाली खुशबू धीरे-धीरे सबको अपने आगोश में समेटती रहेगी।