लहसुन

बालों की हर समस्या का रामबाण ईलाज है एक छोटी सी कली

0 minutes, 1 second Read

लड़कों से लेकर लड़कियों तक की बस एक ही समस्या है और वो बालों के झड़ने और न बढ़ने की समस्या, फिर चाहे आप बालों पर हेयर ग्रोथ ऑयल लगा ही क्यों न लगा लें। कड़ी मेहनत के बाद भी हमारे बाल नहीं बढ़ पाते हैं और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें सही पोषण नहीं मिल रहा होता है। ऐसे में हम एक ऐसी कली के बारे में आपको बताने वाले हैं जो बालों की जरूरत पूरा कर उन्हें झड़ने से भी रोकेगी और हेयर ग्रोथ को भी बढ़ाएगी। जी हां एक छोटी सी कली जो आप सभी के किचन में मौजूद है। हम बात कर रहे हैं लहसुन की, जिसमें एलिसिन पाया जाता है जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। तो बिना देर किए आइए जानते हैं लहसुन को इस्तेमाल करने का तरीका और बालों पर लगाने के फायदों के बारे में।

लहसुन

इसमें कोई दो राय नहीं है कि लहसुन हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन अगर हम ये कहें कि ये बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी मदद कर सकता है तो? जी हां, ये सच है। ऐसा इसलिए क्योंकि लहसुन की छोटी सी कली में एलिसिन होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करने का काम करता है और स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है। 

पानी और लहसुन

आपको चाहिए बस एक स्प्रे बोतल जिसमें 100 ml पानी हो और 1 लहसुन की कली लेनी है। अब लहसुन को थोड़ा सा क्रश करके फौरन पानी की बोतल में डालकर बंद कर देना है। 2 दिन तक इस बोतल को या तो धूप में रख लें या फिर घर में ही किसी गर्म जगह पर रख लें। दो दिन बाद पानी को दूसरी बोतल में ट्रांसफर कर लें और रोज बालों पर लगाएं।

इस्तेमाल करने का तरीका

आप जब भी नहाने जाएं तो उससे 2-3 घंटे पहले लहसुन के पानी को अपनी स्कैल्प पर लगा लें। हमारे बाल सबसे ज्यादा सिर के सामने और बीच वाले पोर्शन से झड़ते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि आपने इस पानी का इस्तेमाल सिर्फ स्कैल्प के इन एरिया पर ज्यादा करना है। अगर आपको लहसुन की स्मेल ज्यादा लग रही हो तो आप इसमें 2 बूंद नींबू के रस को मिक्स कर सकते हैं, ये रिफ्रेशिंग खुशबू देगा। इसमें मौजूद सल्फर बालों के रोम को मजबूत करने में मदद करते है और उन्हें टूटने से भी रोकता है। अगर आप बालों पर लहसुन के पानी का इस्तेमाल करते हैं तो ये हेयर ब्रेकेज और स्प्लिट एंड्स को भी रोकने में मदद करता है।

बालों को टूटने से रोकता है लहसुन

जिन्हें बालों के झड़ने की समस्या है उनके लिए लहसुन बहुत कारगर है। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो हमारी स्कैल्प को क्लीन करता है और बालों को हेल्दी बनाता है। साथ ही बालों को दोबारा उगाने के लिए भी लहसुन का रस और पानी बहुत फायदेमंद होता है। अगर आप भी गंजेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक बार लहसुन के पानी वाले इस नुस्खे को जरूर ट्राई करें। आपको इतना बेहतरीन रिजल्ट मिलेगा कि रोजाना इसका इस्तेमाल करने लगेंगे।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com